Hunger Strike, Old Pension, Wardha

Loading

वर्धा. एनपीएस हटाकर पुरानी पेन्शन योजना लागू करने की मांग को लेकर सेवाग्राम रेलवे स्थानक परिसर में कर्मियों ने भूख हड़ताल की गई. 11 जनवरी को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा वर्धा ने एनपीएस के विरोध में तथा सरकारी कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में 1 दिन की भूख हड़ताल की गई.

एनपीएस को रद्द करने एवं पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर सरकार का ध्यान खींचा गया. साथ ही कर्मचारियों के रेल आवासों की दशा सुधारने के लिए भी पुरजोर मांग की गई. सरकार ने 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती होनेवाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम समाप्त कर एनपीएस लागू कर दी है. इसके विरोध में यह आंदोलन किया गया.

यदि सरकार कर्मचारियों के मांगों की ओर ध्यान नहीं देती हैं तो भविष्य में तीव्र आंदोलन करेंगे. जरुरत पड़ने पर रेल रोको आंदोलन भी करेंगे, ऐसी चेतावनी दी गई. भूख हडताल में सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा वर्धा के सचिव तथा सहा. महासचिव बी़ पी़ दुबे सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए थे.