Samiksha baithak, MP Tadas

    Loading

    वर्धा. केन्द्र शासन की ओर से सर्वसामान्य जनता के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. जिले के सर्वांगीण विकास के लिए केन्द्र सरकार की पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, कौशल्य विकास, महामार्ग विकास सहित विविध केन्द्रीय योजनाओं पर प्रभावी अमल करते समय सभी प्रलंबित काम तुरंत पूर्ण करने तथा योजनाओं पर जिले में उचित तरह से अमल करने के निर्देश जिला विकास समन्वय व सनिंयत्रण समिति के अध्यक्ष सांसद रामदास तड़स ने दिए.

    जिला परिषद के सभागृह में सांसद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, विधायक रामदास आंबटकर, विधायक दादाराव केचे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सचिन ओम्बासे, अतिरिक्त जिलाधिकारी मनोजकुमार खैरनार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजीत बढे, जिला ग्रामीण विकास विभाग के प्रकल्प संचालक विश्वास सिद, माधव कोटस्थाने, सभी पंस सभापति, नगराध्यक्ष, खंडविकास अधिकारी व विकास प्रमुख उपस्थित थे. 

    जिले को प्राप्त निधि की जाएगी खर्च 

    केन्द्र शासन की ओर से विविध योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का विभाग निहाय सांसद ने जायजा लिया. केन्द्र द्वारा घरकुल, पेयजल कार्यक्रम, कृषि सिंचाई योजना, फसल बीमा योजना, ग्रामसडक योजना, रोजगार गारंटी योजना, कौशल्य विकास कार्यक्रम, शालेय पोषण आहार आदि योजनाएं चलाई जा रही है. कार्यक्रम का उचित लाभार्थियों को लाभ देने, योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त होने वाला निधि खर्च खर्च होने की बात सांसद ने कही. 

    छात्रों के बैंक खाते खोलने पर जोर 

    विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलने, निराधारों को अनुदान वितरण करने, भूमि अभिलेख का स्कैनिंग, पट्टे वितरण, स्वास्थ्य उपकेन्द्र की दुरुस्ती, सार्वजनिक शौचालय के लिए पानी की व्यवस्था आदि संबंधित तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए. आर्वी से तलेगांव मार्ग का काम तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए.  संचालन सत्यजीत बडे ने किया. बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी महीरे, जिप के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी मेसरे, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बब, जिप निर्माण कार्य कार्यकारी अभियंता कुंभे उपस्थित थे.