
वर्धा. भूगांव स्थित उत्तम गलवा कंपनी द्वारा नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजा व स्थानीय भूमिपुत्रों के लिए नौकरियां उपलब्ध कराने की मांग को लेकर संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश संगठक तुषार उमाले के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय समक्ष धरना आंदोलन 8 वें दिन भी जारी रहा.
जिला प्रशासन ने अभी तक आंदोलनकारियों से किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं की है़ इससे उत्तम गलवा कंपनी के प्रदूषण व भ्रष्टाचार को प्रशासन दबाने का प्रयास करने का आरोप संभाजी ब्रिगेड ने लगाया है.
जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करने की मांग की. अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है़ आंदोलन में एड. मंगेश घुंगरूड, राहुल बोबडे, सुभान शेख, प्रवीण ढाले, कार्तिक रहाटे, विशाल इंगोले, विशाल लाडे, सुहास शेंद्रे, मृणाल फुलझेले, गौरव राऊत, प्रमोद खुरपडे, सुरेश लोखंडे, रवींद्र खुरपडे, सुरेश शेलके, प्रवीण कात्रे, किरण ठाकरे, अनुप होले, भूषण रेवतकर, दिगंबर फलटनकर, राजेंद्र सूर्यवंशी, मुरलीधर कुलमते, भीमा आडे, चंद्रशेखर मडावी आदि उपस्थित थे.