cinemas hall corona rules
File Photo

    Loading

    वर्धा. लंबे अंतराल बाद शुक्रवार को जिले में सिनेमाघर खुलने का पहला दिन था़ उम्मीद के अनुसार सिनेमाघरों में फिल्म देखने बड़ी संख्या में दर्शक नहीं पहुंचने से थियेटर के संचालकों को निराशा हुई. सिनेमाघर में नई फिल्म लगने के बावजूद भी उत्साह की कमी थी़ फिलहाल दीपावली के बाद सिनेमाघर में भीड़ होने की आशंका जताई जा रही है.

    इस दौरान सिनेमाघर के कर्मचारियों में खुशी का माहौल था़ शहर में दुर्गा टाकिज, बालीवुड गणेश तथा राजकला यह तीन टाकिज है़ किंतु, कोरोना की वजह से निरंतर टाकिज बंद रहने से सिनेमाघर संचालकों का भारी नुकसान हुआ है़ सिनेमाघर शुरू करने की सरकार ने अनुमति दी है़ बावजूद इसके शहर का एक ही सिनेमाघर शुरू हुआ़ बालीवुड गणेश में वेनम-2 तथा बेलबाटम यह नई फिल्में लगी है़ फिर भी पहले दिन सिनेमाघर में दर्शक की संख्या कुछ खास नहीं रही.

    कोरोना नियमों का किया पालन

    सिनेमाघर में पहले दिन से ही 4 शो रखे गए थे़  प्रत्येक शो के बाद थिएटर में सैनिटाइजेशन किया जा रहा था़  साथ ही कोरोना वैक्सीन के 2 टीके पूर्ण करने वालों को सर्टिफिकेट देखकर ही टिकट दी जा रही थी.