Police Bharti

    Loading

    वर्धा. जिले में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया में 2 से 9 जनवरी दौरान मैदानी जांच पूर्ण हुई़ इसके बाद पुलिस विभाग ने कुल 4,101 उम्मीदवारों की अंक सूची जारी की है़ पुलिस मुख्यालय, अधीक्षक कार्यालय समक्ष सूची प्रसिध्द हुई है़ साथ ही सभी चयनित उम्मीदवारों को 13 जनवरी तक आपत्तिया मंगवाई गई है.

    जिले में 90 पुलिस सिपाही व 36 चालक कुल 126 सीटों के लिये पुलिस भर्ती हो रही है़ इसके लिये करीब 6 हजार 401 आवेदन प्राप्त हुए थे़ पहले चरण में पुलिस मुख्यायलय का मैदान व क्रीड़ा संकुल में मैदानी जांच चली़ 2 से 9 जनवरी के दौरान प्रतिदिन 700 से 800 उम्मीदवारों ने पसीना बहाया़ इसमें उनके दस्तावेज जांचे गए. फिजिकल टेस्ट हुई़ इसके लिये उम्मीदवारों को अंक दिये गये.

    11 जनवरी को पुलिस विभाग ने सिपाही पद के 3095 व चालक पद के 1006 कुल 4101 उम्मीदवारों की सूची अंकों के साथ प्रसिध्द की है़ इस सूची में उम्मीदवार को संवर्ग, शारीरिक जांच प्रकार निहाय अंक व कुल अंक दर्ज किये गये है़ं इस बारे में किसी को भी आपत्ति होने पर 13 जनवरी तक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, ऐसा आह्वान प्रभारी पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे ने किया है.