
वर्धा. चोरी प्रकरण में रामनगर पुलिस ने चोर को धरदबोचा़ उसके पास से चोरी की सामग्री जब्त कर ली गई़ जानकारी के अनुसार केशवसिटी निवासी रामकृष्ण देविदास पोहणकर (41) का परिवार यवतमाल में गया था़ चोरों ने मकान में सेंध लगाते हुए सोने के आभूषण व नकद चुराई थी.
प्रकरण में रामनगर पुलिस में मामला दर्ज किया. तब से पुलिस चोर की तलाश में थी़ जानकारी के आधार पर पुलिस ने पिपरी (मेघे) से राकेश बेनिराम पाचे (27) को हिरासत में ले लिया़ राकेश यह मूलत: गोंदिया जिले के बनाथर का निवासी है.
पिछले कुछ महींनों से पिपरी में रह रहा है़ पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली़ उससे सोने का लाकेट, कान की रिंग व अन्य आभूषण जब्त किये गए़ पूछताछ में अन्य एक चोरी का मामला उजागर हुआ़ दोनों प्रकरणों में 28,700 रुपयों का माल जब्त कर लिया.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, डीवायएसपी आबूराव सोनवणे के मार्गदर्शन में थानेदार महेश चव्हाण के निर्देश पर डीबी दल के दिनेश कांबले, धर्मेंद्र अकाली, अजय अनंतवार, विशाल देवकते ने अंजाम दिया.