Loan

Loading

वर्धा. सरकारी नौकरियां कम होने के कारण दिन -ब -दिन युवाओं का रुझान व्यवसाय की ओर बढ़ते जा रहा है. अपनी नई संकल्पनाओं को आकार देकर युवा सफल उद्योजक के रूप में सामने आ रहे हैं. इस दौरान नए से व्यवसाय क्षेत्र में कदम रखने वालों के लिए सरकार की मुद्रा लोन योजना वरदान साबित हो रही है. योजना के तहत अप्रैल 2023 से 66 हजार 662 लाभार्थियों को 329.88 करोड़ रुपयों का कर्ज बांटा गया है. प्रतिवर्ष रिकार्डब्रेक कर्ज वितरण हो रहा है.

कोई भी व्यवसाय शुरू करते समय शुरूआत में कठिनाइयां आती हैं. व्यवसाय के लिए पूंजी जुटा पाना आसान नहीं है. पहले सुशिक्षित बेरोजगार युवाओं के पास व्यवसाय की अनूठी संकल्पना होने के बावजूद उनके पास निवेश के लिए आर्थिक पूंजी जुटा पाना आसान नहीं था. जिसके चलते कइयों के व्यवसाय शुरू करने के सपने अधूरे ही रह जाते थे, किंतु, अब दौर बदल गया है. व्यवसाय की अनूठी संकल्पनाओं को तुरंत कर्ज मिल रहा है. जिले के 66 हजार 662 युवाओं ने मुद्रा लोन के माध्यम से बैंक से कर्ज लेकर नए से व्यवसाय शुरू किया है. उन्हें 329.88 करोड़ रुपए कर्ज दिया गया है.

इस प्रकार हुआ कर्ज वितरण

मुद्रा लोन में शिशु, किशोर तथा युवा इस प्रकार के तीन गुट हैं. शिशु गुट में 54 हजार 326 लाभार्थियों को 177.35 करोड़, किशोर योजना में 11,692 लाभार्थियों को 107.74 करोड़ रुपए तथा तरुण योजना के अंतर्गत 644 लाभार्थियों को 44. करोड़ 79 लाख रुपयों का कर्ज वितरित किया गया.