Woman crime
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • दुष्कर्मी गिरफ्तार, 25 तक पीसीआर

Loading

वर्धा. विवाह तय होने के बाद युवती को विश्वास में लेकर उससे शारीरिक संबंध बनाये़ इसके बाद उसके आपत्तीजनक फोटो खींच कर बदनामी की धमकी दी़ बाद में विवाह से इन्कार कर दिया़ इस घटना से आहत हुई पीड़िता ने जहर गटक कर आत्महत्या की कोशिश की़ उक्त मामला प्रकाश में आते ही शहर में खलबली मच गई़ पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर उसे 25 पुलिस कस्टडी मिली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मास्टर कालोनी निवासी शीतल मोरेश्वर कुत्तरमारे (32) बोरगांव (मेघे) निवासी युवती को विवाह के लिए देखने गया था़ युवती मुंबई के अस्पताल में कार्यरत है़ दोनों ने एक-दूसरे को पसंद करने से युवक ने अपने भावी पत्नी का मोबाइल क्रमांक हासिल किया़ इसके बाद 14 जून को युवक ने युवती को फोन कर मिलने के लिए बुलाया़ वह युवती को लेकर मास्टर कालोनी अपने रूम पर ले गया़ जहां पीड़िता को विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाए़ दूसरे दिन भी वह पीड़िता को अपने रुम पर ले गया़ जहां उसे जबरन शराब पिलाकर फिर से शारिरीक संबंध बनाये.

इस दौरान पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो भी उसने मोबाइल में खींचे़ इतना ही नहीं तो पीड़िता को फोटो वाइरल करने की धमकी देकर मिलने बुलाने लगा़ इतना ही नहीं तो पीड़िता से विवाह करने से इन्कार कर दिया़ इससे पीड़िता काफी आहत हुई़ परिणामवश 20 जून को पीड़िता ने विषैला द्रव्य प्राशन कर आत्महत्या की कोशिश की़ यह बात ध्यान में आते ही परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया़ तब यह वाकिया सामने आया़ फिलहाल पीड़िता की हालत खतरे से बाहर बताई गई़ उसकी शिकायत पर शहर पुलिस ने आरोपी शितल कुत्तरमारे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया़ मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश करने पर 25 जून तक पुलिस कस्टडी सुनाई गई है.