ST Bus, Mud

    Loading

    वर्धा. आषाढ़ी एकादशी के उपलक्ष्य पंढरपुर में बड़ी संख्या में श्रध्दालु जाते है़ं इसके लिए जिले के पांच एसटी डिपो से करीब 60 बसें छोड़ी गई थी़ परंतु इन बसों को लेकर जानेवाले चालक, वाहकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

    इस ओर विभाग की भी अनदेखी हो रही है़ बता दें कि, वर्धा जिले के विविध डिपो से रापनि के कर्मचारी बसों में श्रध्दालुओं को लेकर पंढरपुर पहुंच रहे है़ं परंतु पंढरपुर में उन्हें दी जानेवाली सुविधाओं की ओर अनदेखी हो रही है़.

    जिले से 60 बसें छोड़ी गई थी़ इसमें चालक व वाहक भी पंढरपुर पहुंचे़ राज्य के विविध हिस्सों से आनेवाले एसटी कर्मियों के लिए वहां भोजन की व्यवस्था की गई थी़ परंतु सोमवार से यह सुविधा भी बंद कर दी गई़ इसके चलते एसटी कर्मियों अपने पैसों से खानपान की व्यवस्था करनी पड़ रही है़ शौचालय की व्यवस्था नहीं है. बस खड़ी करने की समस्या, संपूर्ण परिसर किचडमय हो गया है़ सभी कर्मियों के बुरे हाल होने की बात जिले के कर्मचारियों ने कही़ इस ओर रापनि के वरिष्ठ अधिकारियों ने गंभीरता से ध्यान देने की मांग है.