
वर्धा. हिंगनघाट के नंदोरी चौराहे पर बारातियों को हटने के लिए कहने पर हुए विवाद में 3 लोगों ने मिलकर ट्रकचालक की जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंगनघाट के नन्नाशा वार्ड निवासी नितेश भोलानाथ कामडी (30) ट्रक (क्र.एमएच 32 एजे 1037) से जयपुर से कांच का माल लेकर हिंगनघाट आया था.
बुधवार की शाम नंदोरी चौराहे से बारात गुजर रही थी. नितेश कामडी ने हॉर्न बजाकर बारातियों को हटने के लिए कहा. इस बात से नाराज होकर दो से तीन युवक उसके पास पहुंचे.
उन्होंने चालक से गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी़ एक ने पत्थर से वार कर दिया जिसमें नितेश जख्मी हुआ़ कुछ लोगों ने मध्यस्थता करने से विवाद निपटा़ इस प्रकरण में हिंगनघाट पुलिस ने 3 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.