FIR Logo
FILE- PHOTO

Loading

वर्धा. सोशल साईट पर एक पोस्ट को लेकर माहौल बिघडा. देखते ही देखते गिरड थाना परिसर में लोगों का जमाव पहुंचा. जहां गालीगलौज कर जोरदार घोषणाबाजी की. पुलिस पर दबाव बनाया. इससे तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. प्रकरण में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को फेसबुक पोस्ट को लेकर मचे बवाल से तीस से चालीस लोग गिरड थाने में पहुंचे. जहां कुछ कर्मचारी मौजूद थे़ उन्होंने पुलिस से गालीगलौज करते हुए जोरदार घोषणाए दी़ किसी तरह पुलिस ने जमाव को शांत किया.

प्रकरण में गौरव तांबोली, भुषण आष्टनकर, सुखलेश लिहीतकर, दीपक चौधरी, दीपक शर्मा, राजु मांडेवार, राकेश नरवाये, अनिल पावडे, प्रशांत तिवारी सहित 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया़ प्रकरण में आगे की जांच शुरु कर दी.