Voter and Aadhar

    Loading

    वर्धा. मतदाता कार्ड को अब आधार कार्ड जोड़ा जाएगा. जिसकी अधिसूचना भी जारी की गई है़  जिले में चुनाव आयोग की ओर से 1 अगस्त से विशेष मुहिम चलाई जाएगी़  1 अप्रैल तक चलाए जानेवाले इस विशेष अभियान के लिए 1314 बीएलओ की नियुक्ति की गई है़  वे घर-घर जाकर मतदाताओं के आधार नंबर आवेदन में भरेंगे.

    भारत चुनाव आयोग की सिफारिश के अनुसार केंद्र सरकार, विधि व न्याय मंत्रालय की ओर से चुनाव कानून अधिनियम 2021 अंतर्गत जनप्रतिनिधि अधिनियम 1950 तथा जनप्रतिनिधी अनिधिनयम 1951 में सुधार किया गया है़  जिसके तहत चुनाव सूची को मतदाता कार्ड लिंक करने के साथ ही उम्र के 18 वर्ष पूर्ण करनेवाले नागरिकों का मतदाता सूची में पंजीयन करने तारीख निश्चित की गई है़ अधिनियम में किए सुधार गए पर 1 अगस्त से अमल किया जाएगा.  

    तहसीलनिहाय बूथ की संख्या

    जिले में कुल 1 हजार 314 बूथ है़ं  जिसमें वर्धा 344, हिंगनघाट 329, देवली 330 तथा आर्वी में 311 चुनाव बूथ है़ं  उक्त सभी बूथ पर 1314 बीएलओ नियुक्त किए गए है़ं  आधार कार्ड लिंक संबंधित प्रतिमाह 7 तारीख को उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करनी पड़ेगी़  प्रतिवर्ष 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर को उम्र के 18 वर्ष पूर्ण करनेवाले नागरिक मतदाता सूची में पंजीयन कर सकेंगे़  आधार कार्ड पंजीयन यह एच्छिक होने की बात चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट की है. 

    बीएलओ को सहयोग करें

    मतदाता कार्ड में आधार कार्ड लींक करने की इस मुहिम में बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे करेंगे़  मुहिम को जिले में व्यापक रूप से चलाया जाएगा़  इच्छुक मतदाता अपने आधारकार्ड लिंक करने बीएलओ को सहयोग करें.

    -प्रवीण महिरे, उपजिलाधिकारी, चुनाव