Two road accidents, 11 killed, many injured in northwest Pakistan
File Photo

Loading

वर्धा. दिन-ब-दिन दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन किए जाने से हादसे घट रहे है़. जिले में पिछले 17 माह में करिब 851 सड़क हादसे घटे़  इन हादसों 339 लोगों ने  जान गंवाई. 338 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है़. अनेकों को हमेशा के लिए दिव्यांगता आईं. बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने व्यापक तौर पर जनजागरण मुहिम चलायी है. जगह-जगह कार्रवाई भी हो रही है. बावजूद इसके हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

जिले से नागपुर-अमरावती, नागपुर-तुलजापुर, नागपुर-हैदराबाद, समृध्दि महामार्ग सहित कई नेशनल व राज महामार्ग गुजरते है़ं  यही नहीं तो छोटे शहरों को जोड़ने वाले कई मार्ग है़ं  इन मार्गों से बड़ी संख्या में वाहन दौड़ते है़. गत पांच वर्षों की तुलना में जिले में वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ गई है़.

चारों ओर मार्गों का जाल बुना हुआ है़ यहां से बड़ी संख्या में वाहन दौड़ने के कारण हादसों की संख्या भी बढ़ रही है. इसका मुख्य कारण यातायात नियमों का उल्लंघन और रफ्तार बताया गया. एआरटीओ व यातायात विभाग की ओर से  यातायात नियमों का पालन करने के लिये व्यापक तौर पर जनजागृति मुहिम चलायी जाती है़ पिछले कुछ दिनों से परिवहन विभाग स्कूल, कालेजो में पहुंचकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में मार्गदर्शन कर रहा है.

हादसे रोकने नियमों का पालन आवश्यक

दूसरी ओर यातायात विभाग भी वाहनचालकों उचित दिशानिर्देश देते है़ं  बावजूद इसके कुछ वाहनधारक नियमों की ओर अनदेखी करते है़ं  अस्त-व्यस्त वाहन खड़े रखने, झिकझैक वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, सीटबेल्ट न पहनना, हेलमेट न पहनना सहित अन्य नियमों का उल्लंघन होने पर जुर्मानात्मक कार्रवाई की जा रही है़ वर्धा जिले में भी पिछले कुछ वर्षों में हादसे बढ़ रहे है़. इसमें हेड इंज्युरी के कारण अधिकांश लोगों की मौत हुई. आज भी जिले में हेलमेट पहनने को लेकर वाहनधारकों में उदासीनता है. बीच के दिनों में हेलमेट सख्ती को लेकर मुहिम चली थी़  परंतु इसके बाद उक्त मुहित ठंडे बस्ते में रह गई़  जब तक लोग स्वयं होकर नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक दुर्घटनाओं का सिलसिला नहीं थमेगा. 

61,609 प्रकरणों में ठोका गया जुर्माना

यातायात विभाग इस वर्ष जनवरी से अगस्त इन आठ माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 61 हजार 609 वाहनधारकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है़ उनके पास से करिब 3 करोड़ 34 लाख 6 हजार 50 रुपयों का जुर्माना वसूला गया है. नियमित रूप से कार्रवाई चल रही है. 

नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी

वाहनधारक यातायात नियमों का पालन करें. हेलेमेट, सीटबेल्ट का उपयोग करे़ं  रफ्तार से वाहन न चलाए. खुद की दूसरों की जान की परवाह करे़ं  यातायात विभाग नियमित रूप से जनगारण मुहिम चला रहा है़  नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. 

-विनित घागे, यातायात विभाग प्रमुख.