Public health in danger due to contaminated water supply

    Loading

    वर्धा. जलजीवन मिशन के अंतर्गत पुन: नए सिरे से 12 करोड़ 36 लाख रुपयों के खर्च के 19 गांवों के जलापूर्ति कार्यों को मंजूरी दी गई है़  इससे जिले में अब तक मंजूर कार्यों की संख्या 152 हो गई है़ जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय समिति की बैठक में इन कार्यों को मंजूरी दी गई़  जलजीवन मिशन अभियान के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त तथा शुद्ध पानी उपलब्ध हो, इसके लिए जिन गावों में कार्य करना जरूरी है, ऐसे गावों के प्रस्ताव तैयार करके उसे समिति मान्यता देती है.

    जलजीवन मिशन के अंतर्गत जिले का प्रारूप तैयार किया गया है़, जिसके अनुसार जलापूर्ति के कार्य किए जाने वाले है़  बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सचिन ओम्बासे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक वाघ, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक राजेश सावले, जलापूर्ति विभाग के उपविभागीय अभियंता विलास कालबांडे समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.  

    जलापूर्ति व्यवस्था होगी अधिक मजबूत

    जिले के अनेक गांवों में नई जलापूर्ति योजना का कार्य किया जा रहा है़  कुछ गांवों में जरूरत से ज्यादा नलों को जोड़ने तथा कुछ जगह सुधारनात्मक पुन: पाइप लाइन, पानी की टंकी, वितरण व्यवस्था के कार्य किए जाने वाले है़  इन कार्यों से प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत के अनुसार पानी उपलब्ध कराना है़  इसके पूर्व विभिन्न चरण में कुल 133 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी़  बैठक में परिपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाने से और 19 गांवों के प्रस्ताव मंजूर किए गए है़  अब तक मिशन से कुल 152 प्रस्तावों को मान्यता मिली है.  

    इन गावों का किया गया है समावेश

    नए सिरे से मंजूर 19 प्रस्तावों में हिंगनघाट तहसील के बोंदुरणी, वणी, समुद्रपुर तहसील के कोरा-साखरा, आर्वी तहसील के खूबगांव, इटलापुर, शिरपुर, वर्धा तहसील के धानोरा, सेलू तहसील के झडशी, हमदापुर, बाबापुर, कामठी, देवली तहसील के चिंचाला, दिघी बोपापुर, रत्नापुर, टाकली (चना), दारोरी, अंदोरी, विजयगोपाल व आपटी गांवों का समावेश है़ इन गांवों की जलापूर्ति पर 12 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए जाने वाले है. 

    प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी देना है

    पानी यह अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है़ प्रत्येक व्यक्ति को शुद्ध तथा प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी देने का सरकार का नियोजन है़ योजना के अनुसार गांवों में जलापूर्ति के कार्य होने चाहिए़ हर घर नल से जल इस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को पानी देना कर्तव्य है़ इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करें. जलजीवन अतिशय महत्वकांशी योजना है, योजना के माध्यम से जिले में जलापूर्ति के उत्कृष्ट कार्य करने के दिशानिर्देश दिए गए.