
हिंगनघाट (त. सं.). तहसील के वणी छोटी निवासी निशा प्रवीण करपे (32) की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. उक्त घटना 8 सितंबर को प्रकाश में आयी. भगवान के घर में लगी बिजली की सिरिज चूहे ने कतर दी थी.
मृतक निशा इसे दुरुस्त कर रही थी कि उसे करंट लग गया़ घटना के समय घर पर कोई नहीं था़ दोनों बच्चे हिंगनघाट स्कूल गए थे़ जबकि प्रवीण करपे अपनी वेल्डिंग शॉप में गया था़ दोपहर को खबर सामने आने के बाद निशा को उपजिला अस्पताल में लाया गया गया़ जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.