श्रमिकों ने रोका नेशनल हाईवे, नहीं मिली सुरक्षा किट, वितरक गायब

    Loading

    हिंगनघाट (सं). महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण श्रमिक कल्याणकारी मंडल की ओर से श्रमिकों को सुरक्षा किट (पेटी) का वितरण किया जा रहा है़ किन्तु रविवार को शहर में वितरक अचानक गायब होने से सुरक्षा किट का वितरण नहीं हुआ. इससे गुस्साए श्रमिकों ने काफी देर तक नेशनल हाईवे को जाम किया. इससे यातायात प्रभावित हुआ.

    बता दें कि, शहर के कलोडे हाल में किट का वितरण किया जाना था़ लाभार्थी श्रमिकों को टोकन नंबर देकर रविवारी की सुबह बुलाया गया था़ इसलिए अनेक श्रमिक तड़के 5 बजे से ही कतार में लगे थे़ कई श्रमिक दूसरे गांवों से पहुंचे थे़ सुबह 7 बजे पता चला कि, किट वितरण करनेवाले कर्मचारी मध्यरात्रि से ही गायब हैं. श्रमिकों से धोखाधड़ी हुई है, ऐसा कहकर उन्होंने रोष व्यक्त किया.

    इतना ही नहीं, श्रमिकों ने संविधान चौराहे पर ठिया जमाते हुए नेशनल हाइवे क्रमांक 7 को रोक दिया़ काफी देर तक यातायात बाधित रहने से वाहनों की कतारें लग गई थी़ं यातायात प्रभावित होने से पुलिस ने मध्यस्थता कर श्रमिकों को मार्ग से हटाया.

    श्रमिकों ने घोषणाबाजी कर प्रशासन व महाराष्ट्र इमारत अन्य बांधकाम कल्याणकारी मंडल के विरुध्द असंतोष जताया़ हिंगनघाट स्थित किट वितरण कैम्प उचित प्रबंधन कर शुरू करे, अन्यथा श्रमिक अधिकारी कार्यालय के समक्ष तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.