Uddhav Thackeray

Loading

  • पोहरादेवी में किया गया भव्य स्वागत

वाशिम. मेरे पास अभी पार्टी नहीं है़  कुछ गद्दार मुझे छोडकर चले गए है लेकिन मैं तुम सब के लिए संघर्ष कर रहा हूं, ‌आप सभी मुझे कंधे से कंधा लगाकर साथ दें, यह भावनिक आहवान शिवसेना पार्टी प्रमुख तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया. वे जिले के पोहरादेवी में भेंट के दौरान बोल रहे थे.

प्रारंभ में उद्धव ठाकरे ने मां भवानी, देवी जगदंबा माता और जगतगुरु संत सेवालाल महाराज, संत डा.रामराव महाराज के समाधि स्थल पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया़  इस अवसर पर महंत कबिरदास महाराज, धर्मगुरु बाबुसिंग महाराज, देवी बापू भक्त महंत शेखर महाराज आदि ने कवल पट्टा, तलवार, कडा व पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया़  

बंजारा समाज की काशी तीर्थक्षेत्र पोहरादेवी में देवी देवताओं के दर्शन हेतु वे रविवार को आए थे. इस अवसर पर सांसद अरविंद सावंत, सांसद विनायक राउत, विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, विधायक नितिन देशमुख, पूर्व राज्य मंत्री संजय देशमुख, वाशिम जिला शिवसेना संपर्क प्रमुख दिलीप जाधव, विद्युत मंडल के पूर्व सदस्य अनिल राठोड़, जिला प्रमुख डा़ सुधीर कव्हर, वित्त व निर्माण कार्य सभापति सुरेश मापारी, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बलदेव महाराज, शिवसेना तहसील प्रमुख रवि पवार, मानोरा तहसील कांग्रेस कमेटी के तहसीलाध्यक्ष इफ्तेखार पटेल आदि सहित शिवसेना के पदाधिकारी, शिवसेना व युवा सेना सैनिक सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे.

पोहरादेवी में आते समय रास्ते में जगह जगह पर शिवसेना पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे का जल्लोष के साथ नागरिकों ने स्वागत किया़  इसे ठाकरे ने भी प्रतिसाद दिया. उद्धव ठाकरे का पोहरादेवी में दर्शन के लिए नियोजित दौरा रहने से यवतमाल व वाशिम के पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था.

धर्मगुरु महंत बाबुसिंग महाराज का आशिर्वाद प्राप्त करने के बाद पूर्व  मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने संत डा.रामराव बापू के समाधि स्थल का दर्शन लिया. इस अवसर पर देवी बापू-भक्त शेखर महाराज ने आरदास गायन करके आशिर्वाद दिया़  इस अवसर पर नंगारा बजाकर उद्धव ठाकरे ने विदर्भ दौरे का शुभारंभ करने की घोषणा की.