सहायक आयुक्त कार्यालय पर ईडी ने दी दस्तक, दस्तावेजों की जांच

    Loading

    • सांसद भावना गवली की मुश्किलें बढ़ी 

    वाशिम. सांसद भावना गवली के विविध पांच संस्थान पर गत 30 अगस्त को ईडी ने छापा मार कार्रवाई करने के बाद अब 3 सितंबर को फिर से ईडी की त्रीसदस्यीय टीम ने वाशिम आकर यहां के सहायक धर्मदाय आयुक्त कार्यालय पर दस्तक देकर सांसद भावना गवली के संस्थाओं से संबंधित दस्तवेजों की जांच की़  जिससे सांसद भावना गवली की मुश्किलें बढ़ने की संभावना निर्माण हो गई है.

    भावना गवली के संस्थाओं में करोड़ों रुपयों की अनिमतिता होने का आरोप भाजपा के किरीट सोमैया ने वाशिम में गत 20 अगस्त को किया था़  तब से ही सांसद गवली के पीछे ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है़  विगत कुछ दिन के पूर्व 30 अगस्त को ईडी की टीम ने भावना गवली के संस्थाओं पर रेड करके महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे़  इस कार्रवाई से जिले के साथ अन्य जिलों के सहकारी क्षेत्रों में खलबली मच गई थी़  

    इस संदर्भ 3 सितंबर को फिर से इस टीम ने सहायक धर्मदाय आयुक्त कार्यालय में पहुंचकर सांसद भावना गवली के महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान संस्था के तहत चलने वाली संस्थाओं के संबंधित दस्तावेजों की जांच की़  जिससे सांसद भावना गवली की मुश्किलें और बढ़ गई है़  ईडी के टीम ने यहां के सहायक धर्मदाय आयुक्त कार्यालय में जाकर पांच घंटे तक जांच की़  इस दौरान यहां पर किसी को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया था़  व कार्यालय में रहनेवाले किसी भी कर्मचारी को बाहर नहीं जाने दिया था़.