Maharashtra government fails to deliver food to laborers: Devendra Fadnavis

वाशिम. ग्रामीणों की मांग के अनुसार पीने के पानी के टैकर्स व रोगायो के कार्यों का नियोजन कर प्रशासन ने नागरिकों को राहत पंहुचाने के आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला प्रशासन को दिए है़ं वाशिम

Loading

वाशिम. ग्रामीणों की मांग के अनुसार पीने के पानी के टैकर्स व रोगायो के कार्यों का नियोजन कर प्रशासन ने नागरिकों को राहत पंहुचाने के आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला प्रशासन को दिए है़ं वाशिम जिले के सरपंच, गटविकास अधिकारी व जिला प्रशासन से देवेंद्र फडणवीस ने आडियो ब्रीज व्दारा सीधा संवाद साधकर सूखे बाबत उपाय योजना का जायजा लिया़

इस अवसर पर वाशिम जिले के रिसोड तहसील के सरपंचों ने गाव के टैंकर्स, पानी की टंकियां, सिंचाई कुए, प्रलंबित जलापूर्ति योजना की दुरुस्ती, रोजगार गारंटी योजना की कार्य इस प्रकार से विविध मुद्यो पर मुख्यमंत्री से संवाद साधकर स्थिति की जानकारी दी़ इस की दखल लेकर जिलाधिकारी जिप के मुख्यकार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार, गटविकास अधिकारी को तत्काल उपाय योजना करने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए़

रिसोड तहसील के सरपंचों ने मांग करने के अनुसार राष्ट्रीय पेयजल व मुख्यमंत्री पेयजल कार्यक्रम अंर्तगत पानी व्यवस्था करना, व उसी प्रकार से जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर रोजगार गारंटी की कामे उपलब्ध होंगे. इस ओर जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ध्यान देना चाहिए़ सन 2018 के जनसंख्या का विचार कर उसी प्रकार से टैकर्स से जलापूर्ति बढ़ाना चाहिए़ पानी समस्या संदर्भ में शीघ्रता से 48 घंटों के भीतर निर्णय लेकर कार्यवाही करे़ इस संवाद में सरपंचों ने उपस्थित किए गए मुद्दों पर कार्यवाही करने के आदेश भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए है़ं

वाशिम जिले के लिए उपाय योजना
वाशिम जिले के रिसोड तहसील में सूखा घोषित किया गया है़ इस तहसील में 100 गांव है. इन तहसील में कुल 3 टैंकर शुरू है़ जिले में 6 तहसीलों में कुल 16 टैंकर शुरू है़ पीने की पानी समस्या निवारणार्थ जिले में आज तक 145 कुओं का अधग्रिहण किया गया है़ पीने के पानी नल पानी योजना 13.67 लाख रुपये बाकी विद्युत देयक की राशि महावितरण कंपनी को जमा की गई है.

53,115 किसानों को 44 करोड़ की मदद
रिसोड तहसील में 100 गांवों के 53,115 किसानों को 44 करोड़ रुपये मदद किसानों के खाते में जमा की गई है़ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गैरंटी योजना अंर्तगत जिले में 562 कामे शुरू रहकर इन पर 3,658 मजदूर है़ जिले में 4,142 कार्य शेल्फ पर होकर जिले के कुल 1 लाख 34 हजार 859 किसानों ने खरीफ 2018 के लिए फसल बीमा योजना अंर्तगत पंजीयन किया है़ सोमवार तक 102 करोड रुपये की राशि 3,788 किसानों को अदा की गई है़

प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना अंर्तगत जिले में 1.02 लाख किसानों का पंजीयन किया गया है़ इनमें से 42,176 किसानों को कुल 8.44 करोड़ अर्थसहाय्य दिया गया है़ उर्वरित किसानों को लाभ देने की कार्यवाही शुरू है़

इस बैठक के लिए मुख्य साचिव अजाय मेहता, जलापूर्ति विभाग के अप्पर मुख्य सचिव श्यामलाल गायल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भूषण गगराणी, जलसंधारण व रोगैयो विभाग के सचिव एकनाथ डवले, सूचना व जनसंपर्क महासंचनालय के सचिव ब्रिजेश सिंह, मदत व पुर्नवसन विभाग के सचिव किशोरराजे निंबालकर आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे़