मानोरा में खुले, मंगरुलपीर में राठोड, रिसोड में नायक विजयी

वाशिम. जिले के कुछ ग्रामपंचायत के रिक्त सरपंच, सदस्य पदों के लिए 23 जून को हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए गए़ इसमें मानोरा तहसील के गादेगांव ग्रामपंचायत के सदस्य पद के लिए चुनाव में रुपाली खुले विजय

Loading

वाशिम. जिले के कुछ ग्रामपंचायत के रिक्त सरपंच, सदस्य पदों के लिए 23 जून को हुए चुनाव के परिणाम घोषित किए गए़ इसमें मानोरा तहसील के गादेगांव ग्रामपंचायत के सदस्य पद के लिए चुनाव में रुपाली खुले विजय रहीं. उन्हें 149 वोट मिले तो उनकी प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार वनिता बोरकर को 90 वोट मिले़ मंगरुलपीर तहसील के रामगड में सदस्य पद के एक सीट के लिए उपचुनाव होकर अरुणा राठोड विजयी रही़ इस तहसील में रामगड के साथ पार्डी ताड, भडकुंभा, निंबी, वसंतवाडी आदि गांवों में भी चुनाव होने थे़ लेकिन रामगड़ छोड़कर अन्य गांवों में उम्मीदवारी आवेदन नहीं आने से केवल रामगड में ही प्रभाग क्रमांक दो की एक सीट के लिए चुनाव हुए. इसमें अरुणा राठोड को 115 वोट मिले तो इनके प्रतिद्वंदी पूनमचंद राठोड को 103 वोट मिले़

– करंजी में शिवाजी गरड निर्विरोध

रिसोड तहसील के रिठद में सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में सुनिता नायक विजयी रही़ तो करंजी में शिवाजी गरड अविरोध चुने गए़ केशवनगर, दापुरी, मांडवा व वाघी में सदस्य पदों के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं होने से चुनाव नहीं हुआ.

घोंन्सर में सरपंच पद के लिए नहीं हुए चुनाव

घोंन्सर के सरपंच पद के लिए अनु़ जाति प्रवर्ग से एक भी आवेदन प्राप्त नहीं होने से यहां पर चुनाव नहीं हो सके. मालेगांव तहसील के रिधोरा में वार्ड क्रमांक दो से सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में गंगुबाई सावळे को 270 वोट तो उनकी प्रतिस्पर्धी शिल्पा वानखडे को 57 वोट मिले जिससे गंगुबाई सावळे विजयी रही़ यहा पर वार्ड क्रमांक तीन में शारदा गायकवाड को 241 वोट मिले तो इनकी प्रतिद्वंदी अर्चना निंबालकर को 125 वोट मिले जिससे शारदा गायकवाड विजयी घोषित की गई़ शेलगांव बोदडे में सदस्य पद के एक सीट के लिए हुए चुनाव में लक्ष्मीबाई धामणे 224 वोट लेकर विजयी रही़ तो उनकी प्रतस्पिर्धी कांताबाई धामणे को केवल 180 वोट मिले़ यहा पर चुनाव निर्णय अधिकारी वाय.आर.हातेकर व सहा़ चुनाव निर्णय अधिकारी विनोद मखाडी ने काम देखा़ कारंजा तहसील के दो ग्राम में हुए चुनाव में धनज बु प्रभाग क्रमांक एक से जीतकर मोटलानी 402 वोट लेकर विजयी रहे़ उनके प्रतिस्पिर्धक राजेश भाटी को 151 वोट मिले़ महागांव में प्रभाग क्रमांक तीन से केशव राठोड ने 155 वोट लेकर विजयी रहे़ तो उनके प्रतिद्वंदी शालीकराम राठोड को 150 वोट मिले़ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के लिए चुनाव निर्णय अधिकारी तथा तहसीलदार रणजीत भोसले, नायब तहसीलदार हरणे, मंडल अधिकारी डी़ जे़ कटके ने कामकाज देखा़