राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा स्पर्धा का समापन

वाशिम. क्रीड़ा व युवक सेवा संचनालय ,जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्चावधान से राज्यस्तरीय कबड्डी क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन वाशिम में किया गया था़ इस स्पर्धा का

Loading

वाशिम. क्रीड़ा व युवक सेवा संचनालय ,जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व जिला क्रीड़ा परिषद के संयुक्त तत्चावधान से राज्यस्तरीय कबड्डी क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन वाशिम में किया गया था़ इस स्पर्धा का समापनीय कार्यक्रम जिला क्रीड़ा संकुल में हाल ही हुआ़ कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्पादन शुल्क अधिकारी अशोक सोलंके ने की. प्रमुखता में जिप के शिक्षणाधिकारी तानाजी नरले, वाशिम पुलिस स्टेशन के थानेदार बलीराम गिते, कबड्डी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्यारेलाल पवार, राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनिल घाटोल, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप शेटीये, तालुका क्रीड़ा अधिकारी चंद्रकांत उप्पलवार, बादशहा धामने, ड़ा़ भागवत महाले, क्रीड़ा अधिकारी संजय पांड़े, मिलिंद काटोलकर, क्रीड़ा अधिकारी उपसंचालक कार्यालय अमरावती विभाग अमरावती के प्रतिनिधि शाम देशपांड़े, क्रीड़ा अधिकारी व चयन समिति के सदस्य अनिल सातव, महेश खर्ड़ेकर, प्रा़ रविंद्र खांदवे , अशोक राऊत, कुलदीप बदर, प्रा़ संजय शिंदे, सतीश इखार, गोपाल राऊत, दत्तराव खरड़े, साहबराव उगले, किसन सोनटक्के, शाम वानखेड़े, रफीक खान, प्रल्हाद आलणे आदि उपस्थित थे़

इस अवसर पर पुरस्कार वितरण किया गया़ स्पर्धा के लिए राज्य भर से 8 विभागों के 8 लड़के व 8 लड़कियां इस प्रकार से कुल 16 टीमें शामिल हुए थी़ उनकी टीम व्यवस्थापकों समेत सभी खिलाड़ी उपस्थित थे़ इस स्पर्धा में लड़कों में लातुर विभाग संघ विजयी रहा़ कोल्हापुर विभाग उपविजयी रहा़ अमरावती विभाग के वाशिम संघ ने तृतीय क्रमांक हासिल किया़ इसी प्रकार से लड़कियों में पुणे विभाग का संघ विजयी औरंगाबाद विभाग उपविजयी रहा़ तो कोल्हापुर विभाग का संघ ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया़ सभी विजयी टीम को ट्राफी देकर गौरवित किया गया़ इस स्पर्धा में से व चयन परीक्षा में से महाराष्ट्र राज्य टीम का चयन होकर ये छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करेंगे़ इस स्पर्धा के पंच के रूप में विजय मोटघरे, सलीम बेनिवाले, प्रभाकर रुमाले, साहबराव वानखेड़े, विकास नवघरे, अंबादास नागे, संजय मंद, दिलीप पवार, नाजुक भोड़ने, किसान महाले, विष्णु उगले, अजय पाटे, राजेश शेंड़ेकर, किरण नखाते, रवि राठोड़, देवीदास जंवजाल, शिवाजी बाबले, अमोल गोटे, सुभाष तायड़े, शेख अब्दुल, विजय लोणारे, अमोल कुंभार, रघुनाथ पाटोल, ललित जाधव, संजय काले, विश्वास खंदारे, राहुल धामणे, लखन चव्हाण आदि ने काम देखा़ कार्यक्रम का संचालन कुलदीप बदर ने किया़ आभार किशोर बोंड़े ने माना कार्यक्रम की सफलता के लिए अनिल देशमुख, क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपीक संतोष कनकावार, राजदीप मनवर, गजानन बारकड़, संजय वाघ, कलीम बेग मिर्झा, भारत वैद्य सूरज भड़, विनायक जवलकर, अविनाश कुल्हे, गजानन कुन्हे, प्रतीक्षा ढोले, संजना गौतम, सौरभ ड़ांबरे, मोहसीन मांजरे, शुभम राऊत, रोशन खोड़के, योगेश जाधव, मंजूला चव्हाण, सारिका पाटिल, संजना मोरे, मधु अहीर आदि ने परिश्रम किया.