8,440 विद्यार्थी देंगे जिले से नवोदय की प्रवेश परीक्षा

वाशिम. केंद्रीय मनुष्यबल विकास मंत्रालय व्दारा चलाए जाने वाले नवोदय विद्यालय में 6वीं में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश पूर्व परीक्षा ली जाती है़ यह परीक्षा 11 जनवरी को होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए

Loading

वाशिम. केंद्रीय मनुष्यबल विकास मंत्रालय व्दारा चलाए जाने वाले नवोदय विद्यालय में 6वीं में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश पूर्व परीक्षा ली जाती है़ यह परीक्षा 11 जनवरी को होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए 5वीं के विद्यार्थी पात्र माने जाते है़ ग्रामीण भागों के गुणवत्तावाले विद्यार्थीयों को इस नवोदय विद्यालय से प्रेरणा मिलती है़ विगत कुछ वर्षो से इस परीक्षा के लिए ग्रामीण भागों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हो रहे है़ सन 2020 में 11 जनवरी को प्रवेश पूर्व परीक्षा ली जा रही है़ इस परीक्षा के लिए 8,440 विद्यार्थियों ने आनलाइन पध्दति से आवेदन भरे है़ इन विद्यार्थियों के लिए संकेतस्थलों पर प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए गए है़

प्रवेशपत्र संकेत स्थल पर उपलब्ध

विद्यार्थियों ने जिस संकेतस्थल से आवेदन भरे है़ उसी संकेतस्थल से उन्हें प्रवेश प्रत्र उपलब्ध कराए जा रहे है़ इसलिए संबंधित विद्यार्थियों ने रजिस्टर युजर आयडी व पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने का आहवान शिक्षा विभाग व जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन ने किया है़ नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आर.एस़ चंदनशीव ने बताया कि, नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के 8,440 विद्यार्थियों व नवोदय विद्यालय के संकेत स्थल पर उपलब्ध कराए गए है़