ZP चुनाव के लिए आज होगा आरक्षण ड्रा

वाशिम. जिला परिषद व जिले के 6 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए प्रभाग रचना समेत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित स्थानों के प्रस्ताव को विभागीय आयुक्त व्दारा मंजूरी देने के बाद

Loading

वाशिम. जिला परिषद व जिले के 6 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए प्रभाग रचना समेत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित स्थानों के प्रस्ताव को विभागीय आयुक्त व्दारा मंजूरी देने के बाद तहसील के ग्राम कलंबा महाली जिला परिषद का नया 52वां गुट बन गया है. 27 अगस्त को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा़ इस पर सभी गुटों व गणों के इच्छुकों की निगाहें लगी हुई है.

जिप में 52 गुट व पंस 104 गण
जिप व पंस के चुनाव गत 2013 में हुए थे़ आगामी दिसंबर माह में विद्यमान सदस्यों का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसके पूर्व जिला परिषद के 52 ही गुट थे़ लेकिन सन 2016 में मालेगांव व मानोरा को नपं अस्तित्व प्राप्त होने से जिप का मालेगांव गुट रद्द हो गया था़ अब जिप के 51 गुट अस्तित्व में रह गए थे़ आगामी जिप व पंस चुनाव को लेकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित स्थानों समेत प्रभाग रचना का प्रस्ताव 10 अगस्त को जिलाधिकारी के मार्फत विभागीय आयुक्त की ओर भेजा गया था़ प्रस्ताव को 20 अगस्त को मंजूरी मिली़ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वाशिम तहसील में जिप का एक गुट बढ़ाने से अब जिप के 52 गुट तो पंस के 104 गण होंगे़ इनमें कौनसा गांव शामिल है. यह अभी गुप्त रखा गया है.

राजनीतिक दलों शुरू की तैयारियां
जिप के 52 गुटों के नाम जारी किए गए जिसमें 52वां गुट कलंबा महाली होगा़ इस गुट में कलंबा महाली व सुपखेला यह दो गण पंस में शामिल किया गया है. इस बीच आगामी जिप के चुनाव को लेकर भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, भारिप बमसं आदि प्रमुख दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. और सर्कल निहाय बैठकों का दौर शुरू हो गया है. 

जिप के 52 गुटों में वाशिम तहसील के काटा, पार्डी टकमोर, वारा जहांगीर, कलंबा महाली, तामसी, अढोली, तोडगाव, उकली पेन, अनसिंग व वारला, मंगरुलपीर तहसील के पारवा, कवठल, दाभा, तर्‍हाला, शेलु खु़ कंझरा, कासोला, आसेगांव, रिसोड तहसील के केनवड, गोवर्धन, रिठद ,कवठा खु़ हराल,गोभणी ,वाकद, भरजहांगीर, चिंचाबाभर, मानोरा तहसील के इंझोरी, कुपटा, तलप, आसोला खु़ गिरोली, शेंदुरजना, फुलउमरी, पोहरादेवी, कारंजा तहसील के धनज बु़ भामदेवी, मनभा, उबंर्डा बाजार, कामरगांव, काजलेश्वर, पोहा, धामणी खडी, मालेगांव तहसील के राजुरा, निन्ही राजा, जऊलका, पांगरी नवघरे, ब्राम्हणवाडा, मेडशी ,डोंगर किन्ही, शिरपुर, तिवली आदि का समावेश है. 27 अगस्त को सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में आरक्षण ड्रा निकाला जाएगा़ इसपर सभी गुटों व गणों के इच्छुकों की निगाहें लगी हुई है.