
- 34 मरीज कोरोनामुक्त, दिया डिस्चार्ज
यवतमाल. गत 24 घंटे में जिले में एक कोरोना बाधित मरीज की मौत हो गई. 38 नये से पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केयर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 34 कोरोनामुक्त होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. मृतक में पुसद के 65 वर्षीय पुरुष का समावेश है.
जिप के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कुल 510 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 38 लोग नये पॉजिटिव तो 472 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 335 एक्टिव पॉजिटिव मरीज है. अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12638 हो गई. 24 घंटे में 34 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 11903 हो गई.
जिले में कुल 400 कोरोना बाधितों की मौत की संख्या दर्ज है.शुरूआत से अब तक 123502 के नमूने जांच के लिए भेज गए. इनमें से 122762 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. वहीं 740 की रिपोर्ट प्राप्त होना बाकी है. 110124 नागरिकों के नमूनू अब तक निगेटिव आने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.