graduate constituencies MLC Election

    Loading

    यवतमाल. जिले में सोमवार को अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव लिए गए. जिले के 48 मतदान केंद्रों पर 58.87 फीसदी चुनाव हुआ है. चुनाव शांति पूर्वक निपटाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस का कडा बंदोबस्त भी रखा गया था.

    स्नातक चुनाव के लिए नेर में दो, रालेगांव में दो, बाभुलगांव में एक, कलंब में एक, आर्णी में दो, यवतमाल के 11, दिग्रस में दो, दारव्हा में चार, घाटंजी में दो, केलापुर में तीन, मारेगांव में एक, वणी के तीन, झरीजामणी के एक, महागांव के दो, पुसद के पांच और उमरखेड के 6 मतदान केंद्र बनाए गए थे.  स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. 

    चुनाव के लिए 35 हजार 278 मतदाताओं ने पंजीयन कराया था. इनमें 23 हजार 785 पुरुष और 11 हजार 493 महिला मतदाताओं का समावेश रहा. जिनमें से 20 हजार 768 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इनमें 14 हजार 952 पुरुष और 5 हजार 816 महिला मतदाताओं का समावेश रहा. इस चुनाव में 14 हजार 510 मतदाताओं ने हिस्सा नहीं लिया. जिले के 48 मतदान केंद्रों पर चुनाव केंद्राध्यक्ष, चुनाव अधिकारी व संबंधित 53 टीमें कार्यरत थीं. चुनावी प्रक्रिया में 276 अधिकारी, कर्मचारियों ने सहभाग लिया.

    14 हजार मतदाताओं ने नहीं दिखाया उत्साह

    अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के मद्देनजर जिले के स्नातक मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को नहीं मिला. जहां चुनाव के लिए 35 हजार 278 मतदाताओं ने पंजीयन कराया था. उनमें से केवल 20 हजार 768 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि अन्य 14 हजार 510 स्नातक मतदाताओं ने चुनाव से मुंह फेर लिया. 

    जिलाधिकारी ने किया मतदान

    स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में जिलाधिकारी अमोल येडगे ने भी अपने व्यक्त कार्यक्रम से समय निकालकर सुबह साढे दस बजे अभ्यंकर कन्या स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इसके अलावा निवासी उपजिलाधिकारी ललितकुमार वर्हाडे, उपजिला चुनाव अधिकारी स्नेहल कनिचे, प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने भी मतदान किया.अमरावती स्नातक चुनाव की मतगणना 2 फरवरी को अमरावती के नेमानी गोदाम में होगी. 

    दारव्हा में शांतिपूर्व निपटा चुनाव

     अमरावती स्नातक चुनाव के लिए शहर के तहसील कार्यालय व पंचायत समिती कार्यालय में चुनाव केंद्र बनाए गए थे. तहसील कार्यालय के चुनाव केंद्र  नंबर 232 पर कुल  609 मतदाताओं में से महिला मतदाता 104, पुरुष 310 कुल 414 मतदान हुआ. इसके अलावा से चुनाव केंद्र क्रमांक 233 पर 593 मतदाताओं में से 366 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं पंचायत समिति कार्यालय के मतदान केंद्र क्रमांक 234 पर कुल 580 में से  293 मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि बूथ  क्रमांक 235 पर कुल 583 में से 293 मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव प्रक्रिया उपविभागीय अधिकारी सुधीर पाटील के  मार्गदर्शन के अलावा तहसीलदार समाधान गायकवाड व नगरपरिषद मुख्याधिकारी धीरजकुमार गोहाड की उपस्थिति में पूर्ण की गई.