बैंको की पार्किंग बनी बडी समस्या; हजारो खातेदार लेकिन पार्किंग व्यवस्था सडक पर, शहर के नागरिक परेशान

    Loading

    वणी. शहर मे इन दिनो बैंको मे पार्किंग व्यवस्था की समस्या एक बडी समस्या बनकर सामने आ रही है. इसके पूर्व बैंक ऑफ महाराष्ट्र मे ही पार्किंग की समस्या हुआ करती थी लेकिन राष्ट्रीय महामार्ग के चौडाईकरण के बाद अब मार्ग पर स्थित अन्य बैंको मे भी अब यह समस्या बन गई है.

    इन सभी बैंको मे तहसील से हजारो खातेदार है लेकिन इन खातेदारो के लिए पार्किंग व्यवस्था अब सडक पर आ गई है. ऐसे मे यातायात मे लगातार बाधा उत्पन्न हो रही है. आधी सडक पर टू वीलर व फोर वीलर वाहन यातायात को प्रभावित कर रहे है जिसमे दुर्घटनाओ का खतरा भी बढ गया है. 

    शहर के अनेक बैंको के सामने पार्कींग की समस्या है,जिसमे बैंक ऑफ महाराष्ट्र, स्टँट बँक, आय डी बी आय, आय सी आय सी आय, सेट्रल बँक  का समावेश है. सबसे ज्यादा समस्या एस बी आई के सामने है.   आयडीबीआय एवं सेट्रल बँक नजदीक होने से यहा भी ग्राहको को काफी दीक्कतो का सामना करन पडता है. ऐसे मे बडी संख्या मे वाहनो की कतारे आधी सडक पर खडी रहती है जो सुबह से शाम तक यातायात मे बाधा उत्पन्न कर रही है. 

    बैंक प्रबंधन को पार्किंग मे कोई रूचि नही

    ऐसे मे यहा हजारो खातेदार यहा बैंक व्यवहार के लिए प्रतिदिन आते है लेकिन पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध न होने से इन्हे मजबूरी मे अपने वाहनो को सडक पर ही खडे करना पड रहा है जो यातायात के लिए परेशानी बन गई है. उसी तरह एसबीआई बैंक मे भी यही आलम है साथ ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र मे तो पार्किंग समस्या वर्षो से बरकरार है.

    ऐसे मे यहा अनेक दुर्घटनाओ के बाद भी बैंक प्रशासन पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराने मे अपनी रूचि नही दिखा रहा है. जिसमे कुछ गंभीर दुष्परिणाम भी सामने आए है. लेकिन बैंको के सामने वाहनो की कतारे थमने का नाम नही ले रही है जो दुर्घटनाओ को लगातार आमंत्रण दे रही है. बैंक प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. लेकिन अब तक ऐसा यहा कुछ भी होता दिखाई नही दे रहा है.