मारेगांव में वनजमिन पर से अतक्रिमण हटाया, वनविभाग की मुहिम

  • 27.2 हेक्टर वनजमीन अतक्रिमणमुक्त

Loading

यवतमाल. वनविभाग पांढरकवडा अंतर्गत वनपरिक्षेत्र मारेगांव में नियत क्षेत्र बोटोनी कक्ष क्रमांक सीए 63 मौजा सोनुर्ली में वनजमिन पर किया अतक्रिमण क्षेत्र 27.2 हेक्टेयर वनविभाग द्वारा हटाया गया है. यह अतक्रिमित जमिन पर के नागरिकों के पास कोई कागजाद है क्या ऐसा पुछने पर उनके पास कोई कागजात नही था. यह मुहिम उपवनसंरक्षक पांढरकवडा श्रीमती के.एम.अभर्णा के नेतृत्व में चलाई गई. इस मुहिम के लिए सहाय्यक वनसंरक्षक अक्षय गजभिये, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मारेगाव विक्रांत खाडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मुकुटबन विजय वारे, वन परिक्षेत्र अधिकारी पारवा माधव आडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पांढरकवडा संगीता कोकणे, वनपपरिक्षेत्र अधिकारीयों की घुमंतू टिम पांढरकवडा तुलशीराम सालुंखे, वनपरक्षिेत्र अधिकारी वणी सुनील ताजणे, पुलीस उपनिरीक्षक घुले, पुलीस स्टेशन वडकी वनपरिक्षेत्र अधिकारी परिवक्षिाधीन रुपेश खेडकर,  पांढरकवडा वन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी वृंद, पुलीस कर्मचारी वडकी शामिल हुए थे.