
यवतमाल. कलंब पुलिस ने परिसर में होनेवाली दुपहिया चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की दुपहिया के साथ दो चोरों को पकडने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के अनुसार 6 नवंबर की रात 11 बजे डोंगरखर्डा में रहनेवाले नीलेश केराम की एक्टीवा कंपनी की दुपहिया नंबर एमएच-30 एडी-7214 को अज्ञात चोर चुराकर ले गया. नीलेश ने अपनी दुपहिया को बुआ निर्मला येरमे के घर के सामने खडी रखी थीं. दूसरे दिन दुपहिया गायब दिखाई देने पर पहले गांव में ढूंढा गया. लेकिन दुपहिया नहीं मिल पायी. जिसके बाद नीलेश केराम ने कलंब पुलिस थाने में दुपहिया चोरी की शिकायत दर्ज करायी.
मामले की जांच करते समय पुलिस उपनिरीक्षक आशीष शिंदे, गजानन धात्रक को डोंगरखर्डा में पेट्रोलिंग के दौरान खबर मिली कि उक्त दुपहिया को सतीश वाढवे और सुभाष कोवे ने चुरायी है. दोनों आरोपियों को कब्जे में लेकर पूछताछ करने पर डोंगरखर्डा से चोरी करने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों से चोरी की दुपहिया जब्त कर हिरासत में लिया गया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पुज्जलवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दीपमाला भेंडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष शिंदे, गजानन धात्रक, संजय वाघाडे, निर्मल राठोड ने की.