जिले की 6 नगर पंचायत आम चुनावों में शांतिपूर्ण, उत्साह के साथ मतदान

    Loading

    • 86 सीटों पर 447 उमीदवारों की किस्मत हुई ईवीएम मशिनों में कैद

    यवतमाल. यवतमाल जिले की 6 नगरपंचायतो के आमचुनावों और ढाणकी नगरपंचायत की 2 सीटों पर उपचुनाव मिलाकर 86 सीटों के लिए आज 21 दिसंबर की सुबह से शाम साढे पांच बजे तक 95 मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया ली गयी, जिले की महागांव, कलंब, बाभुलगांव, रालेगांव, मारेगांव, झरी जामणी नगरपंचायतों के लिए हुए चुनाव के लिए सभी स्थानों पर उत्साहपुर्वक तथा शांतीपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ.

    इस दौरान कहीं पर भी किसी तरह की अनुचित घटना नही हुई, एैसी जानकारी नगरपंचायत चुनाव प्रशासन द्वारा शाम में दी गयी.6 नगरपंचायत और ढाणकी नपं.की 2 सीटों पर उपचुनाव के लिए 95 केंद्रों पर मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए सुचीयों में कुल 42 हजार 28 मतदाताओं का समावेश किया गया था.

    सुबह साढे सात बजे से दोपहर साढे तीन बजे तक इन मतदान केंद्रों पर 24312 मतदाताओं नें मताधिकार का ईस्तेमाल करने से दोपहर तक 57.85 फिसदी मतदान दर्ज किया गया.दोपहर 3.30 बजे तक महागांव में 63.11 फिसद,कलंब में 59.87,बाभुलगांव 61.72,रालेगांव 53.81,मारेगांव में 47.32, झरी जामणी में 77.12 फिसद मतदान दर्ज किया गया.

    तब तक यहां पर कुल 11 हजार 634 पुरुष और 12 हजार 679 महिला मतदाता वोट डाल चुके थे.इसके बाद शाम 5.30 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान चलता रहा.इन सभी केंद्रों पर चुनाव प्रशासन द्वारा व्यापक  तौर पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. जहां पर पोलींग टिमों ने पहूंचकर सुबह साढे सात बजे से मतदान प्रक्रिया की शुरुआत की.

    आज 21 दिसंबर को नगरपंचायतों के आमचुनावों में महागांव नपं. की 13 सीटें,कलंब की 13 सीट, बाभुलगांव की 13 सीटें, रालेगांव नपं.की 14, मारेगांव की 14,झरी जामणी की 17 तथा ढाणकी नपं.की 2 सीटों पर उपचुनावों में प्रभागवार उतने ही मतदान केंद्र बनाए गए थे,जहां पर मतदाताओं नें सुबह से लेकर देर शाम तक मतदान में हिस्सा लिया.

    इस दौरान सभी 6 नगरपंचायतों में ओबीसी राजनितिक आरक्षण पर सुप्रिम कोर्ट के फैसले के बाद वहां की पुर्वनिर्धारित आरक्षीत सीटों पर चुनाव स्थगित होने के बाद इन सभी नगरपंचायतों की कुल 18 सीटों को खुले प्रवर्ग और महिला आरक्षण के लिए निर्धारित कर यहां पर अब 18 जनवरी को मतदान होंगा.इसके बाद सभी नगरपंचायतों के लिए हुए मतदान की 19 जनवरी को मतगणना होकर नतीजे घोषित होंगे.एैसी जानकारी चुनाव विभाग ने दी है.