
- नागरिकों ने की आर्थिक मदद देने की मांग
वणी: तुफानी बारिश के बाद खंडित हो चुकी बिजली आपूर्ति सुचारू करते समय जिंदा बिजली तारों का स्पर्श होने से अस्थायी बिजली कामगार की मौत हो गई. यह घटना शहर के गोकुलनगर परिसर में मंगलवार को सामने आयी. मृतक अस्थायी बिजली कामगार का नाम रंगारीपुरा निवासी रजत अवचट है. रजत की अचानक मृत्यु होने से उसकी मां अकेली पड गई है. रजत की मां को आर्थिक मदद देने की मांग नागरिकों ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 12 बजे के करीब वणी परिसर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई. जिससे शहर के अनेक हिस्सों की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई. बारिश रूकने के बाद महावितरण कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति पूर्ववत करने का काम तेजी से शुरू किया. गोकुलनगर में भी बिजली आपूर्तिं प्रभावित हो गई थीं. बिजली कर्मचारियों के साथ अस्थायी कामगार रहनेवाला रजत अवचट गोकुलनगर परिसर में एक घर पर चढकर बिजली आपूर्ति शुरू करने का काम कर रहा था. इसी समय वहां से गुजरनेवाले 11 केवी के बिजली तारों की चपेट में अचानक रजत आ गया.
बिजली तारों का जोरदार करंट लगने से वह जगह पर ही गिर गया. मौके पर मौजूद बिजली कर्मचारियों ने रजत को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया. यहां पर डॉक्टरों ने उसे जांचने के बाद मृत घोषित किया. मृतक रजत अवचट का शव पोस्टमार्टम् के लिए ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हाल ही में 1 जून को प्रगति नगर में रहनेवाले एक अस्थायी कामगार की पोल पर से गिरकर मौत हो गई थीं. दो सप्ताह पूरे होने से पहले ही इलेकट्रीक का काम करनेवाले ओर एक अस्थायी कामगार की मौत हो गई.
आर्थिक मदद की मांग
रजत ठेकेदारी पद्धति से काम करता था. रजत को पिता नहीं है. वह अपनी मां के साथ रंगारीपुरा में रहता था. घर में एकलौता कमानेवाला पुरुष था. रजत की मृत्यु के बाद से उसकी मां अकेली पड गई है. महावितरण कंपनी द्वारा मृतक कामगार की मां को आर्थिक मुआवजा देना चाहिए इस आशय की मांग नागरिकों ने की है.