
मारेगांव. डीजल सस्ते में देने का प्रलोभन दिखाकर अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक की दुपहिया और नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना 30 जनवरी को सालेभट्टी में सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार सालेभट्टी में रहनेवाले कैलास जुमनाके के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचा और उसने खुद को जेसीबी का ड्रायवर होने की बात कैलास को बतलायी. अज्ञात ने कैलास को बताया कि उसके पास डीजल उपलब्ध है और वह सस्ते में डीजल उपलब्ध करवाता है. इसीलिए डीजल लाने के लिए दुपहिया और सात हजार रुपए मांग. इसके बाद दोनों मांगरूल रोड पर पहुंचे. यहां पर अज्ञात ने कैलास को रुकने के लिए कहा और वह डीजल लेकर आने की बात कहीं.
काफी देर होने के बाद भी अज्ञात व्यक्ति नहीं लौट पाने के बाद कैलास को अपने साथ धोखाधडी होने का एहसास हुआ. जिसके बाद कैलास ने तुरंत पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.