accident
File Photo

मुकुटबन. तेज गति दुपहिया सामने से आ रही बैलगाड़ी को जोरदार टकराई. हादसे में दुपहिया पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना सोमवार की शाम 6 बजे के दौरान मुकुटबन से पाटण महामार्ग पर घटी. मृतकों में नितिश चांदेकर (28) और यशपाल झोडे (16) निवासी अर्धवन शामिल थे.

झरी तहसील के अर्धवन के नितिन चांदेकर यह गांव के यशपाल झाडे को लेकर मुकुटबन में बैंक के कामकाज के सिलसिले में दुपहिया क्रं. एमएच-29/के-8196 से गए थे. इस दौरान बैंक का कामकाज निपटाकर साप्ताहिक बाजार होने से वे दोनों सब्जी खरीदने गए. पश्चात दोनों अपने गांव अर्धवन की ओर निकले. इस बीच शाम के दौरान मुकुटबन-पाटन राजमार्ग पर स्थित तालाब के पास दोस्ताना ढाबे के पास बैलगाड़ी से दुपहिया पिछे से जा टकराई.

हादसे में दोनों युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिसकर्मी नीरज पातुरकर, प्रदीप कवरासे, होमगार्ड प्रज्योत ताडूरवार आदि समेत परिसर के नागरिकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल किया. दोनों की हालात गंभीर होने से वणी भेजा गया था.