
जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव पास आते ही हिंदू वाला मुद्दा एक बार फिर गरमाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी के जयपुर में कहा कि बीफ (गोमांस) खाने वाले हिंदू धर्म में वापसी कर सकते हैं। हम उनके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं।
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित ‘आरएसएस कल, आज और कल’ विषय पर व्याख्यान में बोलते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि जिनके पूर्वज हिंदू थे वे हिंदू हैं, जो खुद को हिंदू मानते हैं वे भी हिंदू हैं और जिन्हें हम कहते हैं कि वे हिंदू हैं … हम उनके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं जो मजबूरी में बीफ खाते हैं।
#WATCH Jaipur: Those whose ancestors were Hindu are Hindus, those who consider themselves Hindu are Hindus & even those are Hindus to whom we say that they're Hindus…We can't shut doors for those who consumed beef out of compulsion: Dattatreya Hosabale, RSS Gen Secy (01.02) pic.twitter.com/LSIGgeZDvu
— ANI (@ANI) February 2, 2023
होसबाले ने कहा कि संगठन बिना किसी राजनीतिक झुकाव के राष्ट्रहित में काम करता है। उन्होंने कहा, “हम न तो दक्षिणपंथी हैं और न ही वामपंथी। हम राष्ट्रवादी हैं। संघ केवल राष्ट्र के हित में काम करने वाला है।”
संघ सरकार्यवाह ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे और उनकी पूजा के तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन उन सभी का डीएनए एक ही है। उन्होंने कहा कि भारत सभी के सामूहिक प्रयास से ही ‘विश्व गुरु’ बनकर विश्व का नेतृत्व कर सकता है।
उन्होंने कहा, “संघ भारत के सभी धर्मों और संप्रदायों को एक मानता है। लोग अपने संप्रदाय को बनाए रखते हुए संगठन का काम कर सकते हैं। संघ कठोर नहीं है। यह लचीला है।”
होसबाले ने संविधान पर भी बात की और कहा कि एक अच्छा संविधान भी कुछ नहीं कर सकता अगर कार्यान्वयन करने वाले बुरे हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने देश में लोकतंत्र की स्थापना में भूमिका निभाई जिसका जिक्र विदेशी पत्रकारों के लेखों में मिलता है।