camper van skidded off the road and fell into a gorge, jammu kashmir, Kishtwar
ANI Photo

Loading

किश्तवाड़. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) में एक वैन के खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान इरशाद अहमद, बादल सिंह और चाजू राम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार उक्त तीनों लोग किरू बिजली परियोजना में कार्यरत थे। इरशाद अहमद मशीन ऑपरेटर, बादल सिंह ड्राइवर और चाजू राम वेल्डर के तौर पर कार्यरत थे। 

स्थानीय लोगों से मिली जानकरी के मुताबिक वैन निर्माणाधीन किरू जलविद्युत परियोजना की ओर जा रही थी। इसी दौरान वैन सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। जिससे वैन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किश्तवाड़ के SHO आबिद बुखारी ने हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।