
नई दिल्ली: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit singh Channi) के भांजे भूपिंदर एस हनी (Bhupinder Singh Honey) 11 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे। एजेंसी ने उन्हें अवैध रेत खनन मामले (Illegal Sand Mining Case) में गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, इससे पहले सोमवार को ईडी ने एक बयान जारी कर कहा था कि, सीएम चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी ने ‘कबूल’ किया है कि, उसे सीमावर्ती राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्ति अथवा तबादले में मदद करने के एवज में उसे 10 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए थे।
Punjab CM Charanjit Singh Channi's nephew Bhupinder S Honey to remain in Enforcement Directorate custody till 11th Feb. He was arrested by the agency in an illegal sand mining case.
— ANI (@ANI) February 8, 2022
उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में कथित अवैध बालू खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में हनी को तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था। वहीं, ईडी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान हनी के ठिकाने से लगभग 7.9 करोड़ रुपये, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नाम के व्यक्ति के परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।