
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत इस निजी स्कूल प्रबंधक इस वर्ष अपनी फ़ीस में कोई बढ़ोतरी नहीं कर पाएंगे। इसी के साथ वह अभिवावकों को उनके बताये दूकान से गणवेश और किताबे खरीदने के लिए बाध्य भी नहीं कर पाएंगे। इस बात की जानकारी बुधवार को जारी बयान में दी।
मुख्यमंत्री मान ने कहा, “पंजाब सरकार ने शिक्षा को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। प्रदेश के निजी स्कूलों को इस सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क नहीं बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं, यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “दूसरा, कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा… स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे, अभिभावक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे।
Chandigarh | Secondly, no pvt school will ask the parents to go to a specific shop to purchase uniforms & books…Schools will make their books & uniforms available at all shops in that area, parents will be able to purchase from any shop of their choice: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/WTy0xa9ufH
— ANI (@ANI) March 30, 2022