
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के आवास के बाहर से बृहस्पतिवार की शाम एक ग्रेनेड मिला है। पूर्व विधायक के बेटे ने यह जानकारी दी। पिछले शुक्रवार की रात सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में स्थित उनके मकान में विस्फोट हुआ था। उनका परिवार विस्फोट के दौरान छर्रों से बाल बाल बचा था। इस दौरान कई कमरों की छत छर्रों से भर गयी थीं।
सुरनकोट से पूर्व विधायक और गुर्जर समुदाय के प्रतिष्ठित नेता चौधरी मोहम्मद अकरम के पुत्र शौकत ने संवाददाताओं को बताया, “मैं किसी की शोक सभी में गया था, तभी घर से फोन आया कि मकान के पास से एक ग्रेनेड मिला है। यह हमारे मकान की चाहरदिवारी के पास था।”
Jammu & Kashmir | A grenade has been found near the outer wall of former Surankote MLA Choudhary Muhammad Akram's house in Poonch. Investigation underway: Poonch Police pic.twitter.com/kua92vh2Xi
— ANI (@ANI) January 26, 2023
उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। शौकत ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? यह ऐसी दूसरी घटना है।”
हालांकि उन्होंने सुरक्षा बलों पर अपना भरोसा भी जताया। शौकत ने कहा कि उनके मकान में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और तेजी रोशनी वाले बल्ब आदि भी लगा दिए गए हैं। (एजेंसी)