
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों (Security Forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने कुलगाम जिले में शुक्रवार को जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और छह सक्रीय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इनके पास से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया।
कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने दक्षिण कश्मीर जिले में चलाए जा रहे एक आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान जैश के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। पूछतछ के दौरान उन्होंने कई खुलासे किए जिसके आधार पर उनके ठिकानों की तलाशी ली गई और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
J&K | Kulgam Police and 9 Rashtriya Rifles recovered a huge cache of arms and ammunition and arrested six JeM terrorist associates. Recovered arms and ammunition include 4 UBGL shells, 446 M4 rounds, 30 AK-47 rounds, 2 mortar shells and other incriminating materials pic.twitter.com/Ct53ccSDaP
— ANI (@ANI) February 3, 2023
बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 4 UBGL गोले, 446 M4 राउंड, 30 AK-47 राउंड, 2 मोर्टार शेल, 1 पिस्तौल, AK राइफल की 10 मैगजीन, वायरलेस सेट और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं।