The speed of Corona slowed down in UP, the government decided to remove the night curfew

    Loading

    चंडीगढ़: देश में ओमीक्रॉन वेरियंट (Omicron variant) के बढ़ते खतरे को देखते राज्य सरकारों द्वारा फिर से कर्फ्यू लगाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने भी अपने यहां नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य में कर्फ्यू रहेगा। 

    राज्य सरकार ने ऐलान करते हुए कहा, “हरियाणा में 1 जनवरी से बिना टीकाकरण वाले लोग सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। सरकार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने पर भी विचार कर रही है।”

    इसी के साथ सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की संख्या समिति कर दी है। जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी।

    जिनका टीकाकरण नहीं उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं 

    इसके पहले राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान करते हुए कहा था कि, “जिन लोगों ने कोरोना टीके की दोनों खुराक नहीं ली है, उन्हें मॉल, शादी हॉल, थियेटर सहित सभी सार्वजनिक स्थानों  प्रवेश नहीं दिया जाएगा।”