patiala-Violence
Pic : Twitter

    Loading

    पटियाला: शहर की एक अदालत ने यहां पिछले महीने हुए एक संघर्ष के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder Singh Parwana) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।  परवाना की पुलिस रिमांड सोमवार को समाप्त हो रही है।

    पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर 29 अप्रैल को दो समूहों के बीच संघर्ष हो गया था। इसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और तलवारें भी लहराई गयीं। इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। 

    यह झड़प काली माता मंदिर के बाहर शुरू हुई थी जहां शिवसेना (बाल ठाकरे) के सदस्यों ने ‘खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च’ शुरू किया था। शिवसेना के इस मार्च के विरोध में निहंगों समेत कुछ सिखों ने एक और मार्च निकाला। इस संघर्ष में चार लोग घायल हो गये थे और पुलिस ने छह प्राथमिकी दर्ज की थीं।(एजेंसी)