bhagwant mann
File Photo

    Loading

    चंडीगढ़. पंजाब की भगवंत मान नीत आप सरकार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी। गौरतलब है कि शनिवार, 16 अप्रैल को मान नीत सरकार का एक महीना पूरा हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि मुफ्त बिजली की घोषणा शनिवार को किए जाने की संभावना है।

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार जल्दी ही राज्य के लोगों को ‘खुशखबरी’ देगी। उनका इशारा घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपूर्ति की ओर था। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी ने मुफ्त बिजली का वादा किया था। पिछले साल इा आशय की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट नहीं किया था कि 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी या एक बिल में, क्योंकि पंजाब में बिजली बिल दो महीने में एक बार आता है।

    कुछ ही दिन पहले आप के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने मीडिया से कहा था कि घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए पंजाब सरकार का ब्लूप्रिंट तैयार है और इस आशय की घोषणा जल्दी ही की जाएगी। इसबीच, कांग्रेस नेता और भोलथ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने आज कहा कि उन्हें पता चला है कि राज्य में आप सरकार 10 एकड़ या उससे ज्यादा जमीन के मालिक किसानों पर ‘ट्यूबवेल बिल’ लगाएगी।

    खैरा ने ट्वीट किया है, ‘‘मुझे पता चला है कि भगवंत मान सरकार शातिर तरीके से क्रॉस सबसिडी लगाने वाली है। 10 एकड़ या उससे ज्यादा जमीन के मालिक किसानों पर वह ट्यूबवेल बिल लगाने वाली है और इससे होने वाली बचत से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। गारंटी (मुफ्त बिजली की) देते हुए अरविंद केजरीवाल ने इस धोखाधड़ी के बारे में नहीं बताया था।” पंजाब में फिलहाल सरकार कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराती है। (एजेंसी)