
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, जलभराव और भूस्खलन के चलते कालका-शिमला लाइन पर 6 अगस्त तक रेल सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। बता दें कि भारी बारिश के कारण राज्य में बुरा हाल है। रेलवे ट्रैक्स पर जलभराव हो गया है। जबकि कई ट्रैक्स टूट गए हैं। रेलकर्मी मरम्मत का काम का काम कर रहे हैं।
रेलवे के मुताबिक, कालका-शिमला ट्रेन नंबर 04543, 72451, 52451, 52453, 52459 और 52455 और शिमला-कालका ट्रेन नंबर 52456, 72452, 04544, 52460 और 52452 तक नहीं चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रोपड़-दौलतपुर चौक सेक्शन को ट्रेन परिचालन के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
#WATCH | Shimla: Trains suspended on the Kalka–Shimla train line due to heavy rainfall and landslides, till 6th of August. pic.twitter.com/xocKScAIUZ
— ANI (@ANI) July 18, 2023
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पटरियों पर बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया है। अंबाला डिवीजन में 70 से अधिक स्थानों पर रेलवे ट्रैक टूट गया है। इनमें सरहिंद-रोपड़-नांगल बांध-दौलतपुर चौक, अंबाला-चंडीगढ़-कालका, चंडीगढ़-साहनेवाल, सहारनपुर-अंबाला और राजपुरा-बठिंडा रेलवे लाइन शामिल है।
वहीं, 9 जुलाई से यात्री और मालगाड़ी दोनों का संचालन बाधित हो गया था। हालांकि, कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट और रद्द कर दिया गया है।