
चंडीगढ़: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi ) ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र भारत-पाक सीमा से पंजाब के भीतर 50 किमी तक बढ़ाने के फैसले के विरोध में सर्वसम्मति जुटाई गई। बैठक में पंजाब के विपक्षी दलों- शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने हिस्सा लिया था। यह बैठक केंद्र सरकार के साथ लंबित मुद्दों पर सर्वसम्मति बनाने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।
सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि सभी दलों की सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव किया गया कि केंद्र सरकार अधिसूचना को वापिस ले। अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो अधिसूचना (बीएसएफ क्षेत्राधिकार का विस्तार) और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए अगले 10-15 दिनों में पंजाब विधानसभा का एक सत्र बुलाया जाएगा।
A session of Punjab Assembly will be convened in the next 10-15 days to pass resolutions against the Central Govt's notification (extending BSF jurisdiction) and against the three farm laws: Punjab CM Charanjit Singh Channi after an all-party meeting in Chandigarh pic.twitter.com/qEPdXq989V
— ANI (@ANI) October 25, 2021
उन्होंने आगे कहा पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के खिलाफ राजनीतिक दल आंदोलन करेंगे। हम इस मामले में न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।
Political parties will hold agitations against the extension of BSF jurisdiction in Punjab. We will also approach the Supreme Court seeking justice in this matter: Punjab CM Charanjit Singh Channi after an all-party meeting in Chandigarh pic.twitter.com/soFqT9jiRN
— ANI (@ANI) October 25, 2021