A hill collapses in Chamoli Uttarakhand, due to torrential rain
Photo: Video Screengrab

Loading

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक पहाड़ी (Hill Collapses) ढह गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश समेत पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बुधवार को लगातार चौथे दिन लगातार बारिश जारी है। इस बारिश के वजह से  देहरादून, हरिद्वार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।