हरीश रावत (Photo Credits-ANI Twitter)
हरीश रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के नतीजे कल आएंगे। लेकिन उससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के जो एग्जिट पोल सामने आए हैं। उसके बाद से सियासी बयानबाजी भी शुरू है। लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेता हरीश रावत (Congress Leader Harish Rawat) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा बहुमत मिलने जा रहा है साथ ही उन्होंने अन्य दल से समर्थन पर भी स्थिति साफ की है। 

    ज्ञात हो कि देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि हम आश्वस्त हैं, हमें पूरा बहुमत मिलने जा रहा है। हमारा कोई भी C-प्लान नहीं है हां लेकिन कई वरिष्ठ नेता हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है उनका सहयोग हम उत्तराखंड सरकार को बढ़ाने और उत्तराखंड की राजनीति के लिए भी लेंगे।

    रावत ने कहा कि हम कांग्रेस के अलावा उन दलों और उन व्यक्तियों का सहयोग केवल जीतने या हारने के लिए नहीं बल्कि उत्तराखंड को बनाने के लिए लेंगे। 

    गौर हो कि राज्य में 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था। इस दौरान 62 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि साल 2017 में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। यूपी से अलग होने और राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में यह पांचवां विधानसभा चुनाव है।