Goa

Loading

पणजी. ब्रिटेन (Britain)  में कोरोना (Corona) वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद गोवा स्वास्थ्य अधिकारी नौ दिसम्बर से ब्रिटेन और यूएई से राज्य में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि इन दोनों जगहों से आए अधिकतर लोगों के दक्षिण गोवा जिले के कान्सौलिम इलाके में होने की संभावना है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि नौ दिसम्बर से ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से आए 602 लोगों की सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 91 लोग दक्षिण गोवा के कान्सौलिम इलाके में, उत्तरी गोवा के कोर्लिम इलाके के 48 और चिंबेल, रिबंदर और पणजी के कुछ इलाकों के 47 लोग हैं। इस बीच, गोवा में बुधवार को 125 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 50,364 हो गए। वहीं राज्य में वायरस से अभी तक 725 लोगों की मौत हुई है।