LATEHAR
Pic: Social Media

    Loading

    नयी दिल्ली/लातेहार. झारखंड (Jharkhand) से आ रही बड़ी हबर के अनुसार, यहां पुलिस और CRPF ने लातेहार (Latehar) जिले के बुढा पहाड़ इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। मामले पर झारखंड पुलिस ने इस बाबत जानकारी दी है। दरअसल पुलिस ने बताया कि, छापेमारी में IED, प्रेशर IED और हथगोले और विस्फोटक किए गए हैं। इस प्रकार से पुलिस और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी कामयाबी मिली है।

    आटोमेटिक हत्यारों का जखीरा 

    इन बरामद हथियार और गोला बारूद में LMGरायफल – 01 एस एलआर 01, इन्सास रायफल- 01 पीस , कारबाईन – 01 पीस, 303 रायफल -07 पीस ,315 रायफल – 09 पीस , 303 का गोली – 474 पीस , 315 का गोली 402 पीस , देशी ग्रिनैट – 41 पीस (अनप्राईम) , आईईडी बम- 213 पीस (घटना स्थल पर विनिष्ट करण कर दिया गया है।) , देशी यूभीजीएल 01 पीस , 303 का बोल्ट – 05 पीस , एसएलआर रायफल का पिस्टन रड- 02 पीस , 22 का गोली – 75 पीस , दुरबीन – 01 पीस , जीपीएस – 03 पीस , वाकी टॉकी (मोटोरोला) – 01 पीस , एल्युमिनियम नाईट्रेट – 02 डब्बा , आमर्स स्प्रीग- 20 पीस , कोडेक्स वायर- 100 मीटर लगभग , इलेक्ट्रिक वायर- 100 मीटर लगभग , लाल बैनर – 01 पीस , काला वर्दी – 02 सेट समेत अन्य सामान बरामद किया है।

    माओवादियों का मुख्य गढ़ बुढा पहाड़

    जानकारी के अनुसार, दरअसल यह हथियार पुलिस से ही लूटे गए थे। यह बंकर राजधानी रांची से करीब 180 किलोमीटर दूर हैं। पलामू रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजकुमार लाकड़ा ने मामले पर कहा कि बूढ़ा पहाड़ इलाके में कोबरा बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और झारखंड पुलिस की ओर से ‘ऑक्टोपस 20’ नामक एक संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस इलाके को माओवादियों का मुख्य गढ़ माना जाता है।