MGNREGA commissioner gave necessary guidelines to the project officials, said - get more and more MGNREGA workers registered

    Loading

    – ओम प्रकाश मिश्र 

    रांची : मनरेगा मजदूरों (MGNREGA Workers) के ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए झारखंड प्रदेश (Jharkhand State) के सभी प्रखंडों में कैंप (Camps) लगाया जाएगा। अपने कक्ष में आयोजित ऑनलाइन बैठक में मनरेगा कमिश्नर (MGNREGA Commissioner)  राजेश्वरी बी (Rajeshwari B) ने इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सभी परियोजना पदाधिकारियों को दिया।  

    बैठक के दौरान मनरेगा कमिश्नर राजेश्वरी बी ने ई-श्रम पोर्टल में मनरेगा मजदूरों के निबंधन के लिए सभी प्रखंडों में कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करें और ज्यादा से ज्यादा मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराएं।

    ज्यादा से ज्यादा लोगों का निबंधन कराने का निर्देश

    बैठक के दौरान मनरेगा कमिश्नर ने कहा कि सहिया, रसोईया, सेविका मनरेगा कार्ड होल्डर के साथ-साथ पीडीएस डीलर का भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र का हर मजदूर जो अहर्त्ता रखता है उसका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि भविष्य में उसे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मनरेगा कमिश्नर ने ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों का भी रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया।

    इनका होगा ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

    सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, खेतीहर कामगार, पशुपालन मजदूर, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, घरेलू कामगार, मछुआरा, ईंट भट्ठा/क्रशर में काम करने वाले मजदूर, मनरेगा कामगार, एनआरएलएम/एनयूएलएम के अंतर्गत एसएसजी सदस्य, स्ट्रीट वेंडर्स, रिक्शा चालक, मिड डे मील कामगार, फेरीवाला इत्यादि।

    ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन के लिए आवश्यक पात्रता

    • श्रमिक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
    • जो आयकर दाता न हो
    • ईपीएफओ/ईएसआईसी/एनपीएस का सदस्य न हो
    • असंगठित श्रमिक श्रेणियों में कार्यरत हो

    पोर्टल पर निबंधन के लिए ये है जरुरी

    • आधार संख्या
    • आधार से जुड़ा मोबाइल और एक्टिव मोबाइल नंबर
    • आईएफएससी कोड के साथ बचत बैंक खाता
    • श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुताबिक अगर किसी भी श्रमिक के पास उसका आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है तो वह अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकता है

    ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से लाभ

    श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुताबिक रजिस्ट्रेशन के बाद असंगठित कामगारों को पीएमएसबीवाई के तहत दो लाभ का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। भविष्य में ऐसे कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। यह कार्ड पूरे देश में मान्य होगा और असंगठित कामगारों को पहचान मिलेगी। आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में पात्र असंगठित कामगारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा।

    निबंधन के लिए मजदूरों को ये करना होगा

    असंगठित कामगार इस पोर्टल पर या निकटतम सीएससी सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण निःशुल्क है। कामगारों को सीएससी ऑपरेटर सहित किसी तरह की कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।