असम के गोलपारा में जंगली हाथियों के हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

    Loading

    दिसपुर: समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार असम (Assam) के गोलपारा में जंगली हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) के हमले में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, हाथियों के दूसरे झुंड ने एक गांव में घुसकर भारी तबाही मचाई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।  

    लखीपुर के वन रेंज अधिकारी ध्रुबा दत्ता ने कहा, “गोलपारा में जंगली हाथियों के झुंड के हमले में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान शालबाड़ी द्वितीय प्रखंड के मोमिन अली मुल्ला (65), जहरा बीबी (8) और समीरन बीबी (50) के रूप में हुई है। 

    उन्होंने बताया कि, लखीपुर वन रेंज के तहत लगभग 42 जंगली हाथी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, इन हाथियों के एक झुंड भोजन की तलाश में गांव के इलाके में घुस गया।