BSP Chief Mayawati will not contest the upcoming assembly elections in UP
File Photo

    Loading

    लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने मंगलवार को बताया कि, पार्टी सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

    मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “कई प्रदेशों में चुनाव हो रहा हैं, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव हो रहा हैं। बहन मायावती जी चुनाव लड़वाने का काम कर रही हैं। मायावती जी ने हम लोगों को जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनको लेकर इन सारे चुनाव वाले राज्यों में जाने का काम हम लोग कर रहे हैं।”

    उन्होंने कहा, “हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, मैं (सतीश मिश्रा) अभी राज्यसभा का सदस्य हूं। इसलिए मैं भी चुनाव नही लड़ रहा हूं।” गौरतलब हैं कि बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। पंजाब में बसपा का शिरोमणी अकाली दल के साथ गठबंधन है।